[ Featuring Suresh Wadkar, Mohammed Aziz ]
हम नौजवां हम नौजवां
जिन्दगी के पास हम प्यार का एहसास हम
आज का विश्वास हम कल के इतिहास हम
चाहतें है जिस तरह हम जिएंगे उस तरह
हम नौजवां
हम नौजवां
ओ जिस तरह संगीत है आत्मा के वास्ते
जिंदगी के वास्ते इल्म के ये रास्ते
आ
एक है दीपक यहाँ एक है ज्योति यहाँ
एक है हीरा यहाँ दूसरा मोती यहाँ
वाह
हार इनका पहन लों जोड़कर दोनों को तुम
वाह वाह
हम नौजवां
हम नौजवां
ना यहाँ कोई भला ना यहाँ कोई बुरा (ना यहाँ कोई भला ना यहाँ कोई बुरा
जिसका रस्ता है गलत बस्त है वो भटका हुआ (जिसका रस्ता है गलत बस्त है वो भटका हुआ)
ना यहाँ कोई भला ना यहाँ कोई बुरा (ना यहाँ कोई भला ना यहाँ कोई बुरा)
जिसका रस्ता है गलत बस है वो भटका हुआ (जिसका रस्ता है गलत बस है वो भटका हुआ)
चल के सीधी राह पर हम चाँद को छूलेंगे हम (चल के सीधी राह पर हम चाँद को छूलेंगे हम)
हम नौजवां (हम नौजवां)
हम नौजवां (हम नौजवां)