कोई सेहरी बाबू दिल लेहरी बाबू हाय रे
पग बांध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरां
कोई सेहरी बाबू दिल लेहरी बाबू हाय रे
पग बांध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरां
में तोह चलु हौले हौले फिर वे मन डोले
अरे मेरे रब्बा मई की करा
मैं छम छम नचदी फिरां
कोई सेहरी बाबू दिल लेहरी बाबू हाय रे
पग बांध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरां
पनघट से मैं समझाने लगी
नटखट से मैं शर्माने लगी
पनघट से मैं समझाने लगी
नटखट से मैं शर्माने लगी
धड़कन से मैं घबराने लगी
दर्पण से मैं कतराने लगी
मन खाए हिचकोले ऐसे जैसे नैया डोले
अरे मेरे रब्बा मैं की करा
मैं छम छम नचदी फिरां
कोई सेहरी बाबू दिल लेहरी बाबू है रे
पग बांध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरां
सपनो में चोरी से आने लगा
रातो की निंदिया चुराने लगा
सपनो में चोरी से आने लगा
रातो की निंदिया चुराने लगा
नैनों की डोरी बिठाके मुझे
लेके बहुत दूर जाने लगा
मेरे घूँघट तोह खोले मीठे मीठे बोल बोले
अरे मेरे रब्बा मैं की करा
मैं छम छम नचदी फिरां
कोई सेहरी बाबू दिल लेहरी बाबू है रे
पग बांध गया घुँघरू
मैं छम छम नचदी फिरां