तेरे फन पे मैं बलिहारी रे
तू है नील्धरण विषधारी रे
नाग देवता हो नाग देवता हो
आओ आओ मेरे नाग, जागे जागे मेरे भाग
नाग देवता हो नाग देवता हो
शोभा लक्ष्मीनाथ की शैया का तू शृंगार है
शोभा लक्ष्मीनाथ की शैया का तू शृंगार है
भोले भाले शंकर के गले का तू ही हार है
तेरे अंग की रंगत न्यारी रे
माता पार्वती ने सवारी रे
नाग देवता हो नाग देवता हो
आओ आओ मेरे नाग, जागे जागे मेरे भाग
नाग देवता हो नाग देवता हो
तुझमे ज़हर और अमृत की धार है
तुझमे ज़हर और अमृत की धार है
दोनो मे से वही मिलता
जिससे जिसको प्यार है
तुझसे डरते है अत्याचारी रे
रहे निर्भय तेरे पुजारी रे
नाग देवता हो नाग देवता हो
आओ आओ मेरे नाग, जागे जागे मेरे भाग
नाग देवता हो नाग देवता हो
तेरे फन पे मैं बलिहारी रे
तू है नील्धरण विषधारी रे
नाग देवता हो नाग देवता हो
आओ आओ मेरे नाग, जागे जागे मेरे भाग
नाग देवता हो नाग देवता हो
नाग देवता, नाग देवता हो
नाग देवता, नाग देवता हो
नाग देवता, नाग देवता हो
नाग देवता, नाग देवता
नाग देवता, नाग देवता
नाग देवता