[ Featuring Mohammed Rafi ]
यारों का प्यार लिए
नखरे हज़ार लिए
जाती है गोरी बुलाओ रे कोई
यारों का प्यार लिए
नखरे हज़ार लिए
जाती है गोरी बुलाओ रे कोई
उलझे से बाल वाला
लाल लाल रुमाल वाला
छेड़े है मोहे बचाओ रे कोई
अच्छा जी
उलझे से बाल वाला
लाल लाल रुमाल वाला
छेड़े है मोहे बचाओ रे कोई
दे दूंगा जान मई
तो आज तेरी चाह में
देखो मैं लेट गया
लेट गया राह में
दे दूंगा जान मई
तो आज तेरी चाह में
देखो मैं लेट गया
लेट गया राह में
है ना कोई लाज ना
शर्म है निगाह में
ना कोई लाज ना
शर्म है निगाह में
रास्ते का पत्थर हटाओ रे कोई
यारों का प्यार लिए
नखरे हज़ार लिए
जाती है गोरी बुलाओ रे कोई
बिच बाज़ार मेरे
गले पड़ जाए है
छोरा बेकार में
दीवाना बना जाए है
बिच बाज़ार मेरे
गले पड़ जाए है
छोरा बेकार में
दीवाना बना जाए है
मजनू का प्यार देखो
लैला ठुकराए है
मजनू का प्यार देखो
लैला ठुकराए है
लैला को मजनु बनाओ रे कोई
उलझे से बाल वाला
लाल लाल रुमाल वाला
छेड़े है मोहे बचाओ रे कोई
फिर एक बार गोरी
देख ज़रा फिर के
नखरों की भीड़ में
मई रह गया घिर के
फिर एक बार गोरी
देख ज़रा फिर के
नखरों की भीड़ में
मई रह गया घिर के
ओय थोड़ी सी दूर
चला रुक गया फिर से
थोड़ी सी दूर चला
रुक गया फिर से
छकड़े को मोटर
बनो रे कोई
यारों का प्यार लिए
नखरे हज़ार लिए
जाती है गोरी बुलाओ रे कोई
उलझे से बाल वाला
लाल लाल रुमाल वाला
छेड़े है मोहे बचाओ रे कोई