[ Featuring Suresh Wadkar ]
कमरा था मेरा बंद
दरवाजे पे था ताला
कमरा था मेरा बंद
दरवाजे पे था ताला
तुम आये कैसे अन्दर
क्या ताला तोड़ डाला
कमरा था मेरा बंद
दरवाजे पे था ताला
हां कमरा था मेरा बंद
दरवाजे पे था ताला
तुम आये कैसे अन्दर
क्या ताला तोड़ डाला
दिल का नहीं में काला
बन्दा हूँ भोला भाला
दिल का नहीं में काला
बन्दा हूँ भोला भाला
मेरी खता नहीं थी
ताला था ढीला ढाला
कमरा था मेरा बंद
दरवाजे पे था ताला
तुम आये कैसे अन्दर
क्या ताला तोड़ डाला
कैसे करून यकीं मैं
तुझ जैसे आदमी पर
कैसे करून यकीं मैं
तुझ जैसे आदमी पर
कहते हैं लोग मुझसे
मरता हैं तू किसी पर
लोगो का काम तो हैं
आपस में ही लड़ाना
मेरा यकीन कर ले
मैं हूँ तेरा दीवाना
आ होंठों से लगादे
आ होंठों से लगादे
रूप रंग का ये प्याला
मेरी खता नहीं थी
ताला था ढीला ढाला
कमरा था मेरा बंद
दरवाजे पे था ताला
तुम आये कैसे अन्दर
क्या ताला तोड़ डाला
जो पास मेरे आये
तो शोर मचा दूँगी
जो पास मेरे आये
तो शोर मचा दूँगी
सामान चुराने का
इलज़ाम लगा दूंगी
इलज़ाम लगा दे या
अब शोर मचा दे तू
मैं क्या करूँ के दिल पे
मेरा नहीं हैं काबू
लगता हैं दाल में
लगता हैं दाल में
कुछ हैं जरूर काला
मेरी खता नहीं थी
ताला था ढीला ढाला
कमरा था मेरा बंद
दरवाजे पे था ताला
तुम आये कैसे अन्दर
क्या ताला तोड़ डाला
आते ही होंगे बापू
जल्दी से भाग जाओ
भाग जाओ ना
आते ही होंगे बापू
जल्दी से भाग जाओ
अगर खैर मनानी हैं
तो देर न लगाओ
बापू से डर से तेरे
जाऊँगा नहीं रानी
डरता नहीं हूँ तेरे
बापू से ओ दीवानी
कमजोर मैं नहीं हूँ
अरे समझि ना
कमजोर मैं नहीं हूँ
मैं हूँ बड़ा जियाला
मेरी खता नहीं थी
ताला था ढीला ढाला
कमरा था मेरा बंद
दरवाजे पे था ताला
तुम आये कैसे अन्दर
क्या ताला तोड़ डाला
दिल का नहीं में काला
बन्दा हूँ भोला भाला
मेरी खता नहीं थी
ताला था ढीला ढाला
तुम आये कैसे अन्दर
क्या ताला तोड़ डाला
ओ मेरी खता नहीं थी
ताला था ढीला ढाला
तुम आये कैसे अन्दर
क्या ताला तोड़ डाला