चाँद सा रौशन तेरा चेहरा फूलों सी प्यारी हैं मुस्कान
चाँद सा रौशन तेरा चेहरा फूलों सी प्यारी हैं मुस्कान
परियों से सुंदर और नाजुक हैं दिल मेरा तुझ पर कुर्बान
चाँद सा रौशन तेरा चेहरा फूलों सी प्यारी हैं मुस्कान
वक़्त हैं ठहरा, ठहरी हैं धड़कन हर लम्हा तुझे ढूंढे मन
खिली खिली हैं धुप जमीं पर तेरे रुप से हैं सुबहो शाम
स स ग ग म ध ग प रे नि प सा
वक़्त हैं ठहरा, ठहरी हैं धड़कन हर लम्हा तुझे ढूंढे मन
खिली खिली हैं धुप जमीं पर तेरे रुप से हैं सुबहो शाम
सागर से गहरी आँखे हैं तेरी दिल मेरा तुझ पर कुर्बान
चाँद सा रौशन तेरा चेहरा फूलों सी प्यारी हैं मुस्कान
रे नि रे पा मा पा रे नि रे मा ध मा सा ध सा ग प ग रे ध नि सा
देख के तुझको धरती पर चाँद भी छुप गया शरमा कर
काली घटा थम गई गगन पर देखी जब जुल्फों की शाम
देख के तुझको धरती पर चाँद भी छुप गया शरमा कर
काली घटा थम गई गगन पर देखी जब जुल्फों की शाम
तुझको निहारें झिलमिल सितारें दिल मेरा तुझ पर कुर्बान
चाँद सा रौशन तेरा चेहरा फूलों सी प्यारी हैं मुस्कान
परियों से सुंदर और नाजुक हैं दिल मेरा तुझ पर कुर्बान
चाँद सा रौशन तेरा चेहरा फूलों सी प्यारी हैं मुस्कान
फूलों सी प्यारी हैं मुस्कान, फूलों सी प्यारी हैं मुस्कान