आया रे आया रे आया रे भाजीवाला
न हम कोई साहिब है
न मानस है सरकारी
अरे हम तो बचा रहे है बाबू
हरी भरी तरकारी
आया रे आया रे आया रे भाजीवाला
हलकी बहार है केले अनार है
अम्बुआ के निम्बुआ के हम है व्यापारी
हलकी बहार है केले अनार है
अम्बुआ के निम्बुआ के
हम है व्यापारी हलकी बहार है
अजी चखले जो मेरी फलकी बहार ओ ओ ओ
चखले जो मेरी फलकी बहार
उठने लगे गई वो रम्बा सुनार
ककड़ी सी चाल हो मकड़ी से बाल हो
नारंगी सी छाल हो टमाटर से गाल हो
नाक जैसे नाक जैसे मूली की नोक से सवारी
अम्बुआ के निम्बुआ के हम है व्यापारी हलकी बहार है
पल्ले में दम है तो गल्ले में आम है
पल्ले में दम है तो गल्ले में आम है
आम से है आम के है आम गुठली के दाम है हे हे हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
पैसे की बात न करना तू खटपट खटपट खटपट खटपट खटपट
लेना है जो मॉल तो ये डालो झटपट झटपट झटपट झटपट झटपट
उठालो हो हो हो उठालो लुटा
दी है हमने फुलवारी अम्बुआ के निम्बुआ के हम है व्यापारी
हलकी बहार है केले अनार है
अम्बुआ के निम्बुआ के हम है व्यापारी हलकी बहार है
आया रे आया रे आया रे भाजीवाला