तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
मैं अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
मैं अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए
कोई आया था कुछ देर पेहले यहाँ
लेके मिट्टी से लेपा हुआ आसमान
कब्र पर डालकर वो गया कब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
ओम ये ता ना ना ये ता ना ना ना ये ता ना नु म
हाथों पैरों में तन्हाईयाँ चलती हैं
मेरी आँखों में परछाइयाँ चलती हैं
एक सैलाब था सारा घर बेह गया
फिर भी जीने का थोड़ा सा डर रेह गया
साँस की फास क्यूँ दे गया जब गया
तुम गए सब गया तुम गए सब गया
मैं अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया