जोगिया वे सुन मेरी बात
मेरा जीवन तो राँझने
का गुलाम
जोगिया (जोगिया)
चैन पाउ क्या किसी रात
मेरी नींदे हैं रंग भर मे
हराम जोगिया (जोगिया)
जोगिया वे सुन मेरी बात
कोई बिछड़ा (कोई बिछड़ा)
किस तरह (किस तरह)
क्यूँ लिया है जोग (क्यूँ लिया है जोग)
कोई बिछड़ा (कोई बिछड़ा)
किस तरह (किस तरह)
क्यूँ लिया है जोग (क्यूँ लिया है जोग)
किस लिए जान (किस लिए जान)
को लगाया रोग (को लगाया रोग)
जोगिया वे क्या तेरा नाम
मेरा जीवन तो राँझने का
गुलाम
जोगिया (जोगिया)
तू ही मेरा प्यार है (तू ही मेरा प्यार है)
कैसे जाने लोग (कैसे जाने लोग)
क्या कभी मुमकिन (क्या कभी मुमकिन)
नहीं संजोग (नहीं संजोग)
जोगिया वे सुन मेरी बात
मेरा जीवन तो राँझने का
गुलाम जोगिया
चैन पाउ क्या किसी रात
मेरी नींदे हैं रंग भर मे
हराम
जोगिया (जोगिया)
जोगिया वे जोगिया वे
जोगिया वे जोगिया वे
जोगिया वे जोगिया वे
जोगिया वे