[ Featuring Hariharan, Jolly Mukherjee ]
(?)
चाहे पंडित हो चाहे काज़ी
राहे एक है द्वार एक है सुन ज़रा
या पुजारी हो या नमाज़ी हो कोई
भी है वो यार यार है सुन ज़रा
कर ना गुस्ताखिया अकल से काम ले
लेना है अगर तुझे अल्लाह का नाम ले
बाँध के बहो मे तू यार को थाम ले
दोस्ती के लिए प्यार का जाम ले
सब कुछ भूलके चल हम मस्ती मे झूमे
वो दीवाना है किसने जाना है
जुर्म तो नही प्यार करता है बावरा
क्या खराबी है वो शराबी है
बाद पीने के सच तो कहता है बावरा
जो गुनेहगर है सबसे डरते है वो
अपने करमो का फल रोके भरते है वो
जिसमे सचाई है हसके मरते है वो
आत्मा जो कहे हम तो करते है वो
सब कुछ भूल के कल हम मस्ती मे झूमे (सब कुछ भूलके चल हम मस्ती मे झूमे)
ये दोस्ती है बंदगी इसपे फिदा ये ज़िंदगी
करती नही बेईमआनिया ये चाहत की कुर्बानिया
बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले हा
क्या है भला क्या है बुरा ये है यहा किसको पता
मंदिर मे जा मस्ज़िद मे जा ईश्वर खुदा कोई बना
बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले हा
चाहे पंडित हो चाहे काज़ी हो रह एक है द्वार एक है सुन ज़रा
या पुजारी हो या नमाज़ी हो कोई भी है वो यार यार है सुन ज़रा
कर ना गुस्ताखिया अकल से काम ले
लेना है अगर तुझे अल्लाह का नाम ले
बढ़ के बहो मे तू यार को थम ले दोस्ती के लिए यार का जाम ले
सब कुछ भूलके चल हम मस्ती मे झूमे (सब कुछ भूलके चल हम मस्ती मे झूमे)
चाहे पंडित हो चाहे काज़ी हो (चाहे पंडित हो चाहे काज़ी हो)
राहे एक है द्वार एक है सुन ज़रा (राहे एक है द्वार एक है सुन ज़रा)
या पुजारी हो या नमाज़ी हो कोई भी (या पुजारी हो या नमाज़ी हो कोई भी)
है वो यार यार है सुन ज़रा (है वो यार यार है सुन ज़रा)
कर ना गुस्ताखिया अकल से काम ले (कर ना गुस्ताखिया अकल से काम ले)
लेना है अगर तुझे अल्लाह का नाम ले (लेना है अगर तुझे अल्लाह का नाम ले)
बढ़ के बाहो मे तू यार को थाम ले (बढ़ के बाहो मे तू यार को थाम ले)
दोस्ती के लिए यार का जाम ले (दोस्ती के लिए यार का जाम ले)
सब कुछ भूलके चल हम मस्ती मे झूम ले (सब कुछ भूलके चल हम मस्ती मे झूम ले)