मुफ़्त जी लिए खर्च हो गये दुकानो में
कीमतों में पीस गये टंग गये दीवारो पे
मौन हो गये वो देख उंगली रख ईमानो पे
चुप छाप तीर चोरहे करमो के कमानो से
मौत का ना दर्र जिससे वो आयेज बदता जाएगा
खुद की बातें सोच सोच खुद से लड़ता जाएगा
व्यगतीगत छल कपट वो आज करता जाएगा
खुले आम घूमता वो आज कमरा चाहेगा
बंद हो चुका वो खुद की चीख का ना ज़ोर है
खुद का आपा खोदे उसकी नज़र उस और है
मॅन की सुनके घबराए वो शांत फिरसे हो गया
आँखें खोल आज बेटा चुप छाप सो गया
बातें बोले झूठ बेटा गुम सूम हो गया
लिखता रहता मॅन की बेटा काग़ज़ो में खो गया
प्यार करता सच्चा बेटा धोखा देख रो गया
देखता था सपने बेटा आज मौन हो गया
मैं कल्ला रेहन्दा मेरा कॉल ना आओ
मैं कल्ला रेहन्दा मेतो डोर हो जाओ
मैं कल्ला रेहन्दा मैनउ चाड दो
मैं कल्ला रेहन्दा मैनउ जीन दो
मैं कल्ला रेहन्दा मेरा कॉल ना आओ
मैं कल्ला रेहन्दा मेतो डोर हो जाओ
मैं कल्ला रेहन्दा मैनउ चाड दो
मैं कल्ला रेहन्दा मैनउ जीन दो
मॅन की सारे बातें फिरसे आज करना चाहू मैं
चेहरे पे ना भेह मैं लाया आज मारना चाहू मैं
खुद की सोचु ना मैं दूसरो से भगा फिरता हू
रोशनी को ढूंधू भंधे कला धागा पिसता हू
उमीद ना तू मुझसे कर हताश होता जाएगा
बेटा सपना देखता जो वो काश होता जाएगा
सबके सपने पुर करना वैसे इसका फ़र्ज़ है
बेटा डबता नीचे ऐसे लफ़ज़ो का जो क़र्ज़ है
शांत रहता ना वो लड़ता आँखों में उबाल है
लाल आँखें कहते सारे सच क्यू इक सवाल है
गैरो में वो अपना ढूँढे लेके इक मशाल है
बेटा घुटता जा रहा, साँस का अकाल है
तेरी कस्में क्या हैं
तेरे बॅस में ना हैं
तेरा ज़िक्र क्या
तेरा ज़िक्र क्या
मैं कल्ला रेहन्दा मेरा कॉल ना आओ
मैं कल्ला रेहन्दा मेतो डोर हो जाओ
मैं कल्ला रेहन्दा मैनउ चाड दो
मैं कल्ला रेहन्दा मैनउ जीन दो