[ Featuring Lata Mangeshkar ]
आपने फ़र्ज़ निभाया है
मंज़िल तक तो पहुचाया है
आपकी बड़ी नवाज़िश है
लेकिन एक गुज़ारिश है
के बंद लिफाफे मे जैसे
बंद लिफाफे मे जैसे
पैगाम लिखा होता है
बंद लिफाफे मे जैसे
पैगाम लिखा होता है
दिल के कोरे कागज पे
दिल के कोरे कागज पे
एक नाम लिखा होता है
बंद लिफाफे मे जैसे
पैगाम लिखा होता है
उलफत कभी बदलती है
दिल से कभी निकलती है
अक्सर हम दीवानो का
चाहत के अफ़सानो का
कहते है पहले से ही
अंजाम लिखा होता है
दिल के कोरे कागज पे
एक नाम लिखा होता है
दुनिया खूब समझती है
उनकी जोड़ी बनती है
जिस लड़के के चेहरे पर
जिस लड़की के चेहरे पर
राधा लिखा राधा लिखा होता है
और शाम लिखा होता है
दिल के कोरे कागज पे
एक नाम लिखा होता है