[ Featuring Asha Bhosle ]
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
ओ ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
अरे रहे जायेंगे रहे जायेंगे
पैसेवाले देकते रहे जायेंगे
अजी रहे जायेंगे रहे जायेंगे
पैसेवाले देकते रहे जायेंगे
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
तुम हो कली तो गुलाब हम हैं
हो गुलाब हम हैं
हो हथों से लागलो तोह शराब हम हैं
ये शराब हम हैं
कहते हैं लोग के ख़राब हम हैं
तेरी हर बात का जवाब हम हैं
लाज़वाब हम हैं
हो अपने दो हाथों से कमाया हुआ खानेवाले
अपना पराया कभी खायेंगे ससुरजी
ले जायेंगे ले जायेंगे तेरी सोन मछरिया (हा)
ले जायेंगे
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (ले जायेंगे)
मैं भी तेरे साथ हूँ दिल भी तेरे साथ
सजना दिल भी तेरे साथ
हो हो चाहे जब आजा चंदा लेके बारात
छेट्टी छेट्टी आजा चंदा लेके बारात
छेट्टी छेट्टी आजा चंदा लेके बारात
हो हो मेरे पास खोटी है न car सजनि
न car सजनि
कड़का है तेरा दिलदार सजनी
हो दिलदार सजनी
कोठी बंगला न मुझे car चाहिए
दिल चाहिए दिलदार चाहिए
हो दिलदार चाहिए
हो हो चल फिर चलिए सोनिये न बलिये
दिल की ही दुनिया बसाएंगे हो बुलबुल
ले जायेंगे हाँ ले जायेंगे तेरी बाग़ की बुलबुल (हा)
ले जायेंगे
ले जायेंगे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (ले जायेंगे)
दर पे खड़ी है कल्याण कर दो
कल्याण कर दो
हो हो काम कोई एक तोह महान कर दो
हो महान कर दो
खर्चा दहेज़ का भी बच जायेगा
लगे हाथों कन्या का दान कर दो
कन्या का दान कर दो
हो हो कभी कभी तेरे घर (हो हो कभी कभी तेरे घर)
तीर्थ समज कर दर्शन को हम आयेंगे (तीर्थ समज कर दर्शन को हम आयेंगे)
ससुरजी
ले जायेंगे ले जायेंगे (हा हा)
तेरी बाकी किरनिया ले जायेंगे
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
अजी रहे जायेंगे रहे जायेंगे (हा)
पैसेवाले देकते रहे जायेंगे (रहे जायेंगे)
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (दुल्हनिया ले जायेंगे)
ले जायेंगे ले जायेंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे