देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ये दुनिया अजायबखाना रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना
ये दुनिया अजायबखाना रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना
काली घोड़ी पे बैठ के
कल हम गए बाजार
अरे टेल तो देखा था पहले से
और देखि तेल की धार
जो कुछ देखा देख के हमको
अरे जो कुछ देखा देख के हमको
याद आये सिरिरामा रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ज़माना ओ हो हो
आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
चोर की चौकीदारी देखि
और अंधों की ठकुराई
देखे बगुला भगत हज़ारों
गुप चुप करें सफाई
मांगे भीख करोड़ीमल जी
अरे मांगे भीख करोड़ीमल जी
दमड़ीलाल धनवाना रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ज़माना ओ हो हो
आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
सब कुदरत का खेल है भाई
कह गए दास कबीर
रोज़ बदलती है ये दुनिया
और बदले हर तक़दीर
जिसकी नज़र कभी न बदले
अरे इसकी नज़र कभी न बदले
है लाखों में वही सयाना रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ज़माना ओ हो हो
आया ये कैसा ज़माना
देखो आया ये कैसा ज़माना
ये दुनिया अजायबखाना रे
देखो आया ये कैसा ज़माना
ओ देखो आया ये कैसा ज़माना