फ़ैसले हालात के मंजूर क्यू हुए
वो किसका था कसूर हम दूर क्यू हुए
आ आ आ
जाने वाले ना दिल से जाते है
जाने वाले ना दिल से जाते है
वो जो बिछड़े है याद आते है
हो हो जाने वाले ना दिल से जाते है जाते है
सहरा मे भी गुल खिल गये बिछडे सभी फिर मिल गये
सहरा मे भी गुल खिल गये बिछडे सभी फिर मिल गये
हम ना मिल सके दिल न खिल सके फूल काटो मे मुस्कुराते है
जाने वाले ना दिल से जाते है
वो जो बिछड़े है याद आते है
हो हो जाने वाले ना दिल से जाते है जाते है
तकदीर को क्या हो गया चाहा जिसे वो खो गया
तकदीर को क्या हो गया चाहा जिसे वो खो गया
महफ़िलो मे भी तन्हा ज़िंदगी दिल तो रोता है होठ गाते है
जाने वाले ना दिल से जाते है
वो जो बिछड़े है याद आते है
हो हो जाने वाले ना दिल से जाते है जाते है हो
हा हा हा हा हा हा