प्यास लिए मनवा हमारा यह तरसे
एक बून्द तेरी दया की जो बरसे
बन जाए पावन यह जीवन सारा
जैसे गंगा की हो धारा
जैसे गंगा की धारा
प्यास लिए मनवा हमारा यह तरसे
एक बून्द तेरी दया की जो बरसे
बन जाए पावन यह जीवन सारा
जैसे गंगा की हो धारा
जैसे गंगा की धारा
प्यास लिए मनवा हमारा यह तरसे
जाने अनजाने करते रहे भूल हम
छूने आये है चरणों की अब धूल हम
जाने अनजाने करते रहे भूल हम
छूने आये है चरणों की अब धूल हम
तेरी करुणा मिली है बुरी या भली
तेरी बगिया के फिर भी तो है फूल हम
प्यास लिए मनवा हमारा यह तरसे
एक बून्द तेरी दया की जो बरसे
बन जाए पावन यह जीवन सारा
जैसे गंगा की हो धारा
जैसे गंगा की धारा
प्यास लिए मनवा हमारा यह तरसे
तुमसे है बस हमारी यही प्रार्थना
ले के आये है हम तो यही कामना
तुमसे है बस हमारी यही प्रार्थना
ले के आये है हम तो यही कामना
हमको वरदान दो ऐसा तुम ज्ञान दो
रहे सब के लिए प्रेम की भावना
प्यास लिए मनवा हमारा यह तरसे
एक बून्द तेरी दया की जो बरसे
बन जाए पावन यह जीवन सारा
जैसे गंगा की हो धारा
जैसे गंगा की धारा
प्यास लिए मनवा हमारा यह तरसे
एक बून्द तेरी दया की जो बरसे
बन जाए पावन यह जीवन सारा
जैसे गंगा की हो धारा
जैसे गंगा की धारा
प्यास लिए मनवा हमारा यह तरसे