तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तूही जो नही कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है
ओ तू जल सागर हमको बहा ले
अपनी ही लहरों में उठाके
ओ तेरे किनारे कब से खड़े है
जनम जनम के प्यासे
ऐसी बुझा के लगे ना दुबारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तूही जो नही कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है
कैसी सभा यह तूने सजाई
सब एक दूजे से पराए
ओ ओ ओ तू चाहे देखे सबका तमाशा
हमसे तो देखा ना जाए
क्या तेरे प्यार का यहीं फल है सारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तूही जो नही कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तेरा आसरा है