इतना तुमको चाहूं तेरी कसम
सबकुछ मैं लूटा दू तुझपे सनम
तेरी वफ़ा पे भरोसा
करता रहूं
तुझको कभी मैं धोका
मैं ना करूँ
मैं सच कह रहा हूँ
तुम्हे झूट क्यूँ लगा रे
ये दिल कह रहा है
तुम भी सुनो ना
दिल है ये मेरा मनचला
ये दिल कह रहा है
तुम भी सूनो ना
होने लगा मैं मनचला
ये दिल मेरा है तू कहाँ ले चला रे
ये दिल कह रहा है
तुम भी सुनो ना
दिल ये मेरा मनचला
ये दिल कह रहा है
तुम भी सुनो ना
होने लगा मैं मनचला