मुखड़े पे तेरे बिजली की चमक
जुल्फों में घटा लहराती है चल थम के ज़रा
चल थम के ज़रा ए शोला बदन
जी जान निकलती जाती है चल थम के जरा
हर जलवा तेरा है कातिल हर एक अदा दिल लूटे
हर जलवा तेरा है कातिल हर एक अदा दिल लूटे
है चाल मे तेरे जैसे एक तीर कमा से छूटे
जब चलती हो तुम
जब चलती हो तुम
कहते है सभी हट जाओ क़यामत आती है
मुखड़े पे तेरे बिजली की चमक
जुल्फों में घटा लहराती है चल थम के ज़रा
नागिन की तरह बलखाती डालो ना इधर तुम फेरे
नागिन की तरह बलखाती डालो ना इधर तुम फेरे
है आस लगाये बैठे हम जैसे लाख सपेरे
कितना भी ज़हर
कितना भी ज़हर
नागिन में रहे जब बीन बजे फस जाती है
मुखड़े पे तेरे बिजली की चमक
जुल्फों में घटा लहराती है चल थम के ज़रा
दिल चीज़ है खोने वाली इसको इतना ना संभालो
दिल चीज़ है खोने वाली इसको इतना ना संभालो
आँखो में बसा दूँगा मै ये दिल जो मुझे दे डालो
नाद़ान हो तुम
नाद़ान हो तुम
नादानों से हर चीज़ कही खो जाती है
मुखड़े पे तेरे बिजली की चमक
जुल्फों में घटा लहराती है चल थम के ज़रा
ए शोला बदन मेरी जान निकलती जाती है
चल थम के ज़रा