[ Featuring Lata Mangeshkar ]
आ आ आ आ आ आ आ
टीन-कनस्तर पीट-पीटकर, गला फाड़कर चिल्लाना
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर
नाच के बदले कमर नचाना, उछलके सर्कस दिखलाना
भूल है तेरी, तू समझा है दुनिया पागलख़ाना है
टीन-कनस्तर पीट-पीटकर, गला फाड़कर चिल्लाना
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर
उधर से लेकर इधर जमाकर, कब तक काम चलाओगे
किसका रहा ज़माना, एक दिन महफ़िल से उठ जाओगे
महफ़िल से उठ जाओगे आ आ आ आ
नक़ल का धँधा चल नहीं सकता, एक दिन तो पछताना है
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर
भूल गया तू, तानसेन की तान यहींपर गूँजी थी
सुर के जादूगर बैजू की शान यहींपर गूँजी थी
मरके अमर है सहगल, उसका हर कोई दीवाना है
हर कोई दीवाना है
मरके अमर है सहगल, उसका हर कोई दीवाना है
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर पीट-पीटकर, गला फाड़कर चिल्लाना
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर