भीनी भीनी सी
सोंधी सोंधी सी
तेरी खुशियों के
सदके जाऊं मै
प्यारे लम्हों की
ठंडी छाँव सी
तेरी मुस्कान ही
गुनगुनाऊँ में
तू जान है मेरी तू मेरी ख़ुशी
रूह बिन तेरे सेहमी सी
सहेमी सी
बिन तेरे ना कटे उम्र छोटी सी
मेरे हसने की
मेरे रोने की
है वजा तू ही तू मेरे होने की
मेरे हसने की
मेरे रोने की
है वजा तू ही तू मेरे होने की
यादे तेरी यादे गीली गीली सी
आँसू ओ से भीगी भीगी सी
सरहदे भी सब्रा से ही टूटे सी
चोखते पे आहते रूठी सी
जलती बुज़ती सांसो के मंदिरो पे उतरती है
सुनी सुनी आँखे तेरा इंतेज़ार करते है
अहसास हे तेरा हमसफ़र तेरा
रात जल रही तेरे बिना बेबसी
किस तरह हो बस अब ये खामोशी
मेरे हसने की
मेरे रोने की
है वजा तू ही तो मेरे होने की
दिन ये मुजको सदियो जैसे लगते है
बिन तेरे ये तन्हा जेसे लगते है
छोड़ी बिंदिया पायल आए रुलासी है
साथी बिन तेरे उम्मीदे प्यासी है
भूले विसरे वादों के आख़ीरो मे
धगधगति है धीमे धीमे
जान ये मेरा पकड़ा पकड़ा करते है
आ देख ले ज़रा हाल ही मेरा
हरदाफा खफा रहती है नींदे भी
आ मिलेगी खबर तेरी आने की
मेरे हसने की
मेरे रोने की
है वजा तू ही तो मेरे होने की
नी सा सा नी सा सा नी नी सा सा नी सा सा नी सा सा नी ग म ध नी सा सा
नी सा सा नी सा सा (?)
(?)