[ Featuring Udit Narayan ]
आ बैठ मेरे घोड़े पर
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है
न बैठो तेरे घोड़े पर
न बैठो तेरे घोड़े पर
यह अड़ियल दीवाना है
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है
सम्भाल तेरे घोड़े को
न गढ्ढे में गिर जाएँ
सम्भाल तेरे घोड़े को
न गढ्ढे में गिर जाएँ
सवारी तेरे जैसी हो
तोह नीयत भी फिर जाए
न जाल फ़ेंक बातों का
न जाल फ़ेंक बातों का
तेरे साथ नहीं आना है
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है
मिजाज मेरे घोड़े का
जरा सा आशिक़ाना है
मिजाज मेरे घोड़े का
जरा सा आशिक़ाना है
बेचारे को यह समझाना
के ज़ालिम ज़माना है
तू छोड़ दे जमाने की
तू छोड़ दे जमाने की
वो तोह दुश्मन पुराना है
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है
न बैठो तेरे घोड़े पर
न बैठो तेरे घोड़े पर
यह अड़ियल दीवाना है
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है
आ बैठ मेरे घोड़े पर
बोल तुझे कहाँ जाना है