[ Featuring Suresh Wadkar ]
तुमसा कोई नही ज़माने मे
तुमसा कोई नही ज़माने मे
सारी दुनिया को आज़माया है
ऐसा लगता है तुझको मालिक ने
ऐसा लगता है तुझको मालिक ने
सिर्फ़ मेरे लिए बनाया है
तुमसा कोई नही ज़माने मे
फूल जो भी खिले है गुलशन मे
महक तेरे बदन की आई है
फूल जो भी खिले है गुलशन मे
महक तेरे बदन की आई है
होंठ जब भी खिले है तेरे सनम
सारी दुनिया ही मुस्कुराई है
जब भी देखा है चाँद को मैने
जब भी देखा है चाँद को मैने
मुझको तेरा ख़याल आया है
तुमसा कोई नही ज़माने मे
शोखियां आपने सिखाई है
मस्त सावन की इन हवाओं को
शोखियां आपने सिखाई है
मस्त सावन की इन हवाओं को
देख कर आपकी सिया जुल्फे
शरम आने लगी घटाओं को
भीगा भीगा सा ये बदन तौबा
भीगा भीगा सा ये बदन तौबा
मेरा ईमान डगमगाया है
तुमसा कोई नही ज़माने मे