तेरा चेहरा सुनाई दे मुझे
तेरी आवाज़ दिखाई दे मुझे
रोक लूँ आज की रात को
और रहने दूं बाहों में यार को
तेरे बाद सुबहा कोई हुई नही
रात होती रही हर रात के बाद
तुम नही हो तो यूँ
दिख रहे हो फिर क्यूँ
अपनी साए को कर मेरा साया
मेरा रब जनता मेने खातिर तेरी
अपना हंसता हुआ घर जलाया
तू जो खुश है तो
ये बात मुझ से तो कर
जीत जा मुझ से मेरी
हार को मुकम्मल तो कर
जीने में देर कर में गया
कुछ एसा हुआ के मर ही गया (दे ना)
तुम नही हो तो यूँ (दे ना)
दिख रहे हो फिर क्यूँ (रे मौला)
अपनी साए को कर मेरा साया (दे ना)
मेरा रब जनता मेने खातिर तेरी (रे मौला)
अपना हंसता हुआ घर जलाया (दे ना)