जो जैसा बोए बीज यहाँ करनी का
जो जैसा बोए बीज यहाँ करनी का वैसा ही वो फल पाता
दुसरो के घर में आग लगाने वाला खुद ही उसी में जल जाता
जो जैसा बोए बीज यहाँ करनी का
धूल उठाई तो सर पे गिरेगी बन्दे ना इतना भूल
कंकर के बदले पत्थर मिलेगा काटे के बदले शुल
जो जैसा अपना खाता दिखाता
ओ हो जो जैसा अपना खाता दिखाता वो वैसा हिसाब चुकाता
दुसरो के घर में आग लगाने वाला खुद ही उसी में जल जाता
जो जैसा बोए बीज यहाँ करनी का
नेकी का रास्ता सीधा बढा तू टेढ़ा न इस पर चला कर
जो चाहता है अपनी भलाई तो दुनिया में सब का भला कर
दुसरो के घर में दीप जलाने वाला
ओ हो, दुसरो के घर में दीप जलाने वाला अपना अँधेरा मिटाता
जो जैसा बोए बीज यहाँ करनी का वैसा ही वो फल पाता
जो जैसा बोए बीज यहाँ करनी का वैसा ही वो फल पाता
दुसरो के घर में आग लगाने वाला खुद ही उसी में जल जाता
जो जैसा बोए बीज यहाँ करनी का