आ तुझे इन बाहों में भर के और भी कर लूं मैं करीब
तू जुदा हो तो लगे हैं आता जाता हर पल अजीब
इस जहां में है और न होगा मुझसा कोइ भी खुशनसीब
तुने मुझको दिल दिया है में हूँ तेरे सबसे करीब
में ही तो तेरे दिल में हूँ में ही तोह साँसों में बसूं
तेरे दिल की धड़कनों में मैं ही हूँ मैं ही हूँ
तू ही हकीकत ख्वाब तू
दरिया तू ही प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तू सुकूं तू सुकूं
जाऊ मैं अब्ब जब जिस जगह
पाऊं मैं तुझको उस जगह
साथ होके न हो तू है रूबरू रुबुरू
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा