गिन गिन के
दिन दिन के
सब तिनके
टूटे तारे सारे हारे हारे
हो जाते हैं
खो जाते हैं
यहीं कहीं
कभी भी
गिन गिन के
दिन दिन के
सब तिनके
टूटे तारे सारे हारे हारे
हो जाते हैं
खो जाते हैं
यहीं कहीं
कभी भी
बीते नही
बीते नही
बीते ना रात
बीते ना ये सुबह कहीं
अभी अभी थे जो यहीं
बीते नही
बीते नही
बीते ना ख्वाब
सोए हैं तो जागें ना कभी
नहीं नहीं कभी नहीं
रोज़ बाजार लगाए दुनिया
दाम लगाए दिन का
आज बचा लें लम्हो का तिनका
यहीं थामें अभी यहीं
गिन गिन के
दिन दिन के
सब तिनके
टूटे तारे सारे हारे हारे
हो जाते हैं
खो जाते हैं
यहीं कहीं
कभी भी
गिन गिन के
दिन दिन के
सब तिनके
टूटे तारे सारे हारे हारे
हो जाते हैं
खो जाते हैं
यहीं कहीं
कभी भी
यूँ ना जाने कल कब हो
या ना अब हो
जादुई से इस पल का
क्या जाने कोई मतलब हो
माँग के लायें घड़ियों से घड़ियाँ
बाँध लें सारी घड़ियों की लाडियाँ
ख्वाबी ख्वाबी आधी आधी बाकी है जो
बीते नही
रोज़ बेज़ार लगाए दुनिया
दाम लगाए दिन का
आज बचा लें लम्हो का तिनका
यहीं थमें अभी यहीं
गिन गिन के
दिन दिन के
सब तिनके
टूटे तारे सारे हारे हारे
हो जाते हैं
खो जाते हैं
यहीं कहीं
कभी भी
गिन गिन के
दिन दिन के
सब तिनके
टूटे तारे सारे हारे हारे
हो जाते हैं
खो जाते हैं
यहीं कहीं
कभी भी