तू तू तू तू तू तू तू तू तू तू तू तू
क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना
क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना
खुश्बू से घर को सज़ा दूं मैं
तारों पे बिस्तर लगा दूं मैं
खुशियो से पूछो के किस ने गम दिए
क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना
सुरमई अँखियों में अंधेरे छुपे हैं
रात के अंदर से सबेरे उगे हैं
मम्मी disturb मत करो please
अच्छा
बाहें पसारे हुए सपने खड़े हैं
सात रंगो में तेरे सपने रंगे हैं
रंगो की बारिश बहा दूं मैं
काग़ज़ की कश्ती बना दूं मैं
लहरो से पूछो के तूफान क्यूँ दिए
हा गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना
थमती हैं जाके जहाँ मेरी आरज़ू
तुझ को वहा से आगे होना है शुरू
Mumma आप तो मेरे साथ खेलते ही नही हो
नही बेटा ऐसी बात नही हे
मेरा तो बचपन तेरे यादों में खो गया
जो भी जिया है मैने तुझ में है जिया
मैने पा लिया है जब से तुझे
शिखवा नही ये रब से मुझे
क्यूँ बचपन के दिन उसने ने कम दिए
क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना
क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना
Okay Good Night बेटा
ला ला ला ला ला ला ला ला