आ रात क्या मांगे एक सितारा
लहर क्या मांगे एक किनारा
धरती मांगे छांव गगन की
बाती मांगे ज्योत अगन की
मां अपने मुन्ने का सहारा
रात क्या मांगे एक सितारा
लहर क्या मांगे एक किनारा
धरती मांगे छांव गगन की
बाती मांगे ज्योत अगन की
मां अपने मुन्ने का सहारा
रात क्या मांगे एक सितारा
लहर क्या मांगे एक किनारा
लाल मेरे जब भी लेती हु मैं बाहो में तुझको
ऐसा लगता है फूलो ने छुआ है मुझको
आँचल में हसने लगता है आँचल में हसने लगता है
मेरी माँ संसारा रात क्या मांगे एक सितारा
मां अपने मुन्ने का सहारा आ आ आ
वो दिन जब राहों में चलूंगी
हाथ पकड़ के तेरा
उस दिन सचमुच अपना लगेगा
मुझे तो जीवन मेरा
तेरी आंखों से देखूंगी
तेरी आंखों से देखूंगी
मंज़िल का उजियारा
रात क्या मांगे एक सितारा
मां अपने मुन्ने का सहारा
झूम उठेगा दिल मेरा
जब दौड़ के रू आ जाएगा
"मां" कह कर छाती से
मेरी जब तू लग जाएगा
हट जाएगा राहों से मेरी
हट जाएगा राहों से मेरी
बरसों का अंधियारा
रात क्या मांगे एक सितारा
लहर क्या मांगे एक किनारा
धरती मांगे छांव गगन की
बाती मांगे ज्योत अगन की
मां अपने मुन्ने का सहारा
रात क्या मांगे एक सितारा मां अपने मुन्ने का सहारा
रात क्या मांगे एक सितारा मां अपने मुन्ने का सहारा