जीना तो है पर ऐ दिल कहाँ
जीना तो है पर ऐ दिल कहाँ
अरे बैठूँ तो नहीं मिलती है ज़मीं हो
मैं उड़ना चाहूँ तो है दूर आसमाँ
जीना तो है पर ऐ दिल कहाँ
जीना तो है पर ऐ दिल कहाँ
अरे बैठूँ तो नहीं मिलती है ज़मीं हो
मैं उड़ना चाहूँ तो है दूर आसमाँ
नाराज़ कोई न कोई मेहरबाँ
न कहीं कोई बिजली न कोई आशियाँ
नाराज़ कोई न कोई मेहरबाँ
न कहीं कोई बिजली न कोई आशियाँ
अरे बैठूँ तो नहीं मिलती है ज़मीं हो
मैं उड़ना चाहूँ तो है दूर आसमाँ
जीना तो है पर ऐ दिल कहाँ
जलता है बदन कोहीं साया नहीं
किसी आँचल के बदले है सुलगता धुआँ
जलता है बदन कहीं साया नहीं
किसी आँचल के बदले है सुलगता धुआँ
अरे बैठूँ तो नहीं मिलती है ज़मीं हो
मैं उड़ना चाहूँ तो है दूर आसमाँ
जीना तो है पर ऐ दिल कहाँ
जीना तो है पर ऐ दिल कहाँ