करवटें ली ख्वाबों ने
नींद में हूँ जागता
खिड़कियों से दिख रहा
मंज़िलों का रास्ता
पैरों में आसमान
धड़कन में तितलियाँ
रख शक से हर परे तू हौंसला
हाथों की ये लकीरें
जो लेके है चली रे
ना रुकने का हुआ हैं फैसला
उड़ने दो ओह ओह उड़ने दो ओह ओह उड़ने दो
उड़ने दो ओह ओह उड़ने दो ओह ओह उड़ने दो
मैं राही हूँ तेरा मेरा तू ठिकाना
हैं ज़िंदगी तू मेरी हुमनावा
नया हूँ मई
तू मुझको आज़माना
हैं ज़िंदगी तू मेरा आईना
छाला हूँ आयेज मूड के ना जाना
लागे हैं पर्दे उड्दते ही जाना मुझे
रोको ना रास्ता
झोंकों से वास्ता
आसमानो मे हो जौन लापता
टूटी एब्ब ज़ंजीरें हैं
धधकां मे मंज़िलें हैं
लिखनी हैं बादलों पे दासता
उड़ने दो ओह ओह उड़ने दो ओह ओह उड़ने दो
उड़ने दो ओह ओह उड़ने दो ओह ओह उड़ने दो