[ Featuring Sadhana Sargam ]
प्रेम है राधा प्रेम है मीरा
प्रेम है राधा प्रेम है मीरा
प्रेम राम की सीता
इन नैनो में पढ़ ले कोई
इन नैनो में पढ़ ले कोई
मेरे प्रेम की गीता
प्रेम है राधा प्रेम है मीरा
ठुमक ठुमक एक नार नवेली
तन सुन्दर है सुगंध चमेली
प्रेम अगन लिए मन में अकेली
चली बुझने प्रेम पहेली
आ आ आ आ आ
आज तलक कोई समझ न पाया
क्या है प्रेम की भाषा
आज तलक कोई समझ न पाया
क्या है प्रेम की भाषा
एक जगह देखी है मैंने
आशा और निराशा
बीत गयी है सदिया कितनी
बीत गयी है सदिया कितनी
प्रेम का पल न बिता
प्रेम है राधा प्रेम है मीरा
प्रेम है राधा प्रेम है मीरा
मधुर मधुर नट्खट योवन है
मृग नयनी काया कंचन है
फुलकित चित चंचल चितवन है
अति व्याकुल मनन की धड़कन है
गूंज रही मेरे कानो में
किसके प्रेम की बंसी
गूंज रही मेरे कानो में
इसने प्रेम की बंसी
रह रह के चंचल होता है
मेरे मन का पंछी
जीत लिया उसने जग सारा
जीत लिया उसने जग सारा
जिसने मन को जीता
इन नैनों में पढ़ ले कोई
इन नैनों में पढ़ ले कोई
मेरे प्रेम की गीता
प्रेम है राधा प्रेम है मीरा (ता घ दी गर ता गर धिन )
ओ ओ