छोड़ूँगा ना तुझको कभी, तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे, मैं तो हर-दम ही हूँ तेरे साथ
हँस दे ज़रा, तू मुस्कुरा
तेरी ख़ुशी से ही ख़ुश जैसे होता है ये दिल मेरा
हँसता रहे तो यूँ लगे जैसे
हर सुबह मेरी ख़्वाबों सी है बन गई
छोड़ूँगा ना तुझको कभी, तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे, मैं तो हर-दम ही हूँ तेरे साथ
छोड़ूँगा ना
आए, ये बरसाए तुझ पर बादल ये बूँदें अभी
ढूँढो तो मिल जाए, हर बूँद में प्यार है छाया हँस दे ज़रा
तेरी ख़ुशी से ही ख़ुश जैसे होता है दिल मेरा
हँसता रहे तो लगता है हर सुबह है ख़्वाब सा
छोड़ूँगा ना तुझको कभी, तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे, मैं तो हर-दम ही हूँ तेरे साथ
हँस दे ज़रा, तू मुस्कुरा
तेरी ख़ुशी से ही ख़ुश जैसे होता है दिल मेरा
हँसता रहे तो यूँ लगे जैसे
हर सुबह मेरी ख़्वाबों सी है बन गई
ला ला ला हे हे हे आ ला ला ला आ हे ओ ओ ओ
छोड़ूँगा ना

