[ Featuring Kunaal Vermaa, Prasad S ]
हम्म हम्म हम्म हम्म
कस्तूरी सी है आदत तुम्हारी
लागे लगे नाहीं छूटे छुड़ाए
पानी में जैसे घुलता नमक है
है मुझ में तू बस नज़र नहीं आए
धागे बिना तुझसे रूह जुड़ गई है
ख़्वाबों में भी है तेरी सिलसिले दारिया
एक जैसा हाल तेरा मेरा
इश्क़ है मिसाल तेरा मेरा
बहने लगी है आज देखो
रीतों पे भी कश्तियां
एक जैसा हाल तेरा मेरा
इश्क़ है मिसाल तेरा मेरा
सजने लगी हज़ारों ख़्वाबों से
खाली थी जो कभी पलकों की बस्तियां
हम्म हम्म हम्म हम्म
आ आ आ, ओ ओ ओ
रब ने बनाए हैं रंग इतने
तेरी वफ़ा का रंग सबसे सुर्ख है
जितनी दफ़ा न धड़का है ये दिल
उतनी दफ़ा यार तेरा ज़िक्र है
आगे तेरे ना नज़र कोई आए
मुझपे चले सिर्फ तेरी ही मनमानियां
एक जैसा हाल तेरा मेरा
इश्क़ है मिसाल तेरा मेरा
बहने लगी है आज देखो
रीतों पे भी कश्तियां
एक जैसा हाल तेरा मेरा
इश्क़ है मिसाल तेरा मेरा
सजने लगी हज़ारों ख़्वाबों से
ख़ाली थी जो कभी पलकों की बस्तियां
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म

