[ Featuring Geeta Dutt, ]
आ आ आ आ
इधर भी इक नज़र ऐ जानेवालों देखते जाओ
आ यहाँ हर माल मिलता है चले आओ
चले आओ ऐ जी चले आओ
लों हर चीज़ लेलो ज़माने के लोगो
बहारों की हम तो अदा बेचते है
बहारों की हम तो अदा बेचते है
ये छोटी सी गुड़िया मोहब्बत की पृढ़िया
दुःखे दिल की हम तो दवा बेचते है
दुःखे दिल की हम तो दवा बेचते है
लों हर चीज़ लेलो ज़माने के लोगो
आ आ हमारे माल का दुनिया के बाज़रों मं चर्चा है
मेहरबां कद॒रदा इसमें बनावट है ना धोखा हे
आ आ रबड़ की गेंद लों बच्चा भी खेले बाप भी खेले
जी हा हा बाप भी खेले खेले खेले बाप भी खेले
आ आ जिसे बीवी बनानी हो हमारी चूडियाँ लेले
हमारी चृढडियाँ लेले हमारी चूढियाँ लेते(आ आ)
हमारी चूडियाँ लेले(आ आ)
होंठो की लाली अरे लाली लाली ये होंठो की लाली
हसीनो की जुल्फे सुहानी सुहानी घटा बेचते है
सुहानी सुहानी घटा बेचते है
बेचते बेचते बेचते बेचते बेचते त त त तुम
सुहानी सुहानी घटा बेचते है
लों हर चीज़ लेलो ज़माने के लोगो
ये कंघा लीजिए बाबू मुरादे दिल की मिल जाए
ये कंघा लीजिए बाबू मुरादे दिल की मिल जाए
अगर गंजा करे सर में तो उसका बाल आ जाए
तो उसके बाल आ जाए युनो जी वाल आ जाए
हां मेरी पोलिश का क्या कहना ये जूते की जवानी है
हां लो देखो इसमें महँ देखो ये आईने की नानी है (ओ ओ ओ )
ये आईने की नानी है ये आईने को नानी है (ओ ओ ओ )
ये आईने को नानी है ओ ओ ओ
ये दिल्ली की गलियाँ महकती सी कलियाँ कलियाँ
ये दिल् ली की गलियाँ महकती सी कलियाँ कलियाँ
ज़माने की हम तो हवा बेचते है
ज़माने की हम तो हवा बेचते है
लों हर चीज़ लेलो ज़माने के लोगो
बहारों की हा हा बहारों की हा हा
बहारों की हम तो अदा बेचते है आ आ आ
बहारों की हम तो अदा बेचते है आ आ आ
बहारों की हम तो अदा बेचते है
बहारों की हम तो अदा बेचते है