बीकानेर की चुनरी ओढ़ी
लहंगा पहना जयपुर का
हाथ में चूड़ी फ़ैज़ाबादी
और मेरठ का गजरा
हो गजरा डाल के तेरे दिल पर मै नाचू
गजरा डाल के तेरे दिल पर मै नाचू
बीकानेर की चुनरी ओढ़ी
लहंगा पहना जयपुर का
हाथ में चूड़ी फ़ैज़ाबादी
और मेरठ का गजरा
हो गजरा डाल के तेरे दिल पर मै नाचू
गजरा डाल के तेरे दिल पर मै नाचू
चोली मेरी अम्बाले वाली
झील मिल जिसमें रेशम की जाली
चोली मेरी अम्बाले वाली
झील मिल जिसमें रेशम की जाली
जाली से तन चमके चमकेगा
मुखड़ा मेरा दमके दमकेगा
आज बरेली वाला दोनों आँखों के कजरा
ओ गजरा डाल के तेरे दिल पर मै नाचू
ओ गजरा डाल के तेरे दिल पर मै नाचू
बीकानेर की चुनरी ओढ़ी
लहंगा पहना जयपुर का
हाथ में चूड़ी फ़ैज़ाबादी
और मेरठ का गजरा
हो गजरा डाल के तेरे दिल पर मै नाचू
छलके छलके सागर ये आँखों के
डूबे जिनमे अरमना लाखो के
छलके छलके सागर ये आँखों के
डूबे जिनमे अरमना लाखो के
ऐसे न दिल मचले मचलेंगे
काहे को न तड़पें तड़पेंगे
चल जवानी की मस्ती गरम गरम ये नखरा
ओ नखरा डाल के तेरे दिल पर में नाचू
ओ नखरा डाल के तेरे दिल पर में नाचू
बीकानेर की चुनरी ओढ़ी
लहंगा पहना जयपुर का
हाथ में चूड़ी फ़ैज़ाबादी
और मेरठ का गजरा
हो गजरा डाल के तेरे दिल पर मै नाचू
हो गजरा डाल के तेरे दिल पर मै नाचू