[ Featuring Udit Narayan ]
गुनगुनाती है दिल की धड़कन
तो गुनगुनाती क्यों है
मुस्कुराती है जिंदगी यह
तो मुस्कुराती क्यों है
थोड़ी खुशी है तो
क्या तोड़ा दर्र भी है
मदहोश मई हू लेकिन
इतनी खबर भी है
कुच्छ तो है दिल की चाहत
कुच्छ तो है आरजू
कुच्छ तो है दिल की ख्वाहिश
कुच्छ तो है जूसतजू
ज़ुबान साथ देती नही
गारसता है लब मेरे
काहु तो मई कैसे काहु
उड़े होश कब मेरे
मस्मसाती है रूह दिल
मे तो मस्मसाती क्यों है
जिस्म से बरस रही
आज खुश्बू कोई
रंग से उड़ा रहा
दिल मे हर्सू कोई
जाने किस मोड़ पर
यह कदम चल पड़े
बुझते बुझते कही
शोले से जल पड़े
यह बाहर यह फ़िज़ा
यह समा यह नज़ारे
बदले बदले से आज
क्यों लगते है सारे
पहले भी हम मिला करते
थे यह मुलाकात और है
आज की बात छ्चोड़ो भी दो
आज तो बात कुच्छ और है
गुदगुदती है रुत यह देखो
तो गुदगुदती क्यों है
तूने च्छू लिया मुझे
तो ऐसा क्यों लगा
जैसे दिल मे ले रहा
हो कोई चुटकिया
तूने किस निगाह से
देखा है मुझे
गिर पड़ी है दिल पे
मेरे कितनी बिजलिया
यह नशा एक नया
दर्द सा लाया है
बहका बहका हू मे
जादू सा छ्चाया है
यह कैसी बेखुदी मेरे
दिल को आजमा रही है
आजमाती है बेखुदी
तो आजमाती क्यों है