[ Featuring Kishore Kumar ]
मेरा चैन खोया हुआ है
मेरा चैन खोया हुआ है
तमाशा ये सोया हुआ है
यहा कोई सोया हुआ है
यहा कोई सोया हुआ है
वाहा लोग बैठे है साये कहा जाए
हम दो मोहब्बत के मारे कहा जाए (हम दो मोहब्बत के मारे कहा जाए)
हम दो मोहब्बत के मारे (हम दो मोहब्बत के मारे)
आ आ आ आ (हम्म हम्म हम्म हम्म)
आ आ आ (हम्म हम्म हम्म)
चलो हम कही और चलते है
चलो हम कही और चलते है
यहा तो कई दीप जलते है
जहा पे बहुत ही अंधेरा हो
वाहा आज की रात डेरा हो
मगेर कौनसी वो जगह है
जहा पर ना हो ये सितारे कहा जाए
हम दो मोहब्बत के मारे कहा जाए (हम दो मोहब्बत के मारे कहा जाए)
हम दो मोहब्बत के मारे (हम दो मोहब्बत के मारे)
आ आ आ आ (हम्म हम्म हम्म हम्म)
आ आ आ (हम्म हम्म हम्म)
ये गुलशन का कोना हसी है
ये गुलशन का कोना हसी है
यहा पे कोई भी नही है
तुझे अपनी बाहों मे भर लू
ज़रा सा तुझे प्यार कर लू
ज़रा ठहर जाओ आए कलिया
हमें कर रही है इशारे कहा जाए
हम दो मोहब्बत के मारे कहा जाए