लाला लाला लारा लाला लाला लारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
देखे उसे ये दुनिया
मुझको नहीं गवारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
देखे उसे ये दुनिया
मुझको नहीं गवारा
नज़रें जो तुम उठाओ
हर चीज़ मुस्कुराये
पलकें जो तुम झुकाओ
तारों को नींद आये
नज़रें जो तुम उठाओ
हर चीज़ मुस्कुराये
पलकें जो तुम झुकाओ
तारों को नींद आये
दुनिया भी साथ डोली
धड़के जो दिल तुम्हारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
एक बात तुमसे पूछूं
तुम कौन हो हमारे
दिल में समा रहे हो
हम कौन हैं तुम्हारे
एक बात तुमसे पूछूं
तुम कौन हो हमारे
दिल में समा रहे हो
हम कौन हैं तुम्हारे
कर दो न मुस्कुराके
हल्का सा इक इशारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
साथी अगर हसीं हो
क्या बात फिर सफर की
मंज़िल उधर को आयी
तुमने जिधर नज़र की
साथी अगर हसीं हो
क्या बात फिर सफर की
मंज़िल उधर को आयी
तुमने जिधर नज़र की
दिल जब भी डगमगाया
तुम बन गए सहारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
देखे उसे ये दुनिया
मुझको नहीं गवारा
मुझको नहीं गवारा