[ Featuring Kishore Kumar ]
मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे
मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे
आँखों आँखों में दोनों के दिल मिल गए
दिल से दिल जो मीले चल पड़े सिलसिले
दिल से दिल जो मीले चल पड़े सिलसिले
शर्म और शोखियो के कमल खिल गए
मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे
फूल मिलने लगे छुपके शाखों तले
आ आ आ आ आ
फूल मिलने लगे छुपके शाखों तले
मैंने सूरज की जलती किरण चुम ली
सारे गुलशन में चर्चे छिड़े प्यार के
सारे गुलशन में चर्चे छिड़े प्यार के
प्रेम के धागे में दो जिस्म सिल गए
मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे
पर्वतो पे बरफ का पिघलता बदन
आ आ आ आ पर्वतो पे बरफ का पिघलता बदन
धरती और ये गगन का तडपता मिलन
ये हवाओं की गलिया जमे रास्ते
ये हवाओं की गलिया जमे रास्ते
साँस बनके साँसों में घुल मिल गए
मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे
प्रीत के गाओं में धूप में छांव में
बांध कर मंजिलो को चले पाँव में
रात के मुँह पे हमने सवेरा किया
रात के मुँह पे हमने सवेरा किया
बात कुछ न कही फिर भी लब हिल गए
मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे (मैंने देखा तुझे तूने देखा मुझे)
आँखों आँखों में दोनों के दिल मिल गए (आँखों आँखों में दोनों के दिल मिल गए)
मैंने देखा तुझे (मैंने देखा तुझे)