ए बाबू ज़रा इधर तो देखो
ना जुलम की मारी हूँ
ना सितम की मारी हूँ
ना जुलम की मारी हूँ
ना सितम की मारी हूँ
अरे ले लो मेरी भी तस्वीर
मैं film की मारी हूँ
अरे ले लो मेरी भी तस्वीर
मैं film की मारी हूँ
ना जुलम की मारी हूँ
ना सितम की मारी हूँ
ना जुलम की मारी हूँ
ना सितम की मारी हूँ
अरे ले लो मेरी भी तस्वीर
मैं film की मारी हूँ
अरे ले लो मेरी भी तस्वीर
मैं film की मारी हूँ
सारी दुनिया से पल्लू छुड़ा के
रूप रखा है मैने बचा के
सारी दुनिया से पल्लू छुड़ा के
रूप रखा है मैने बचा के
अभी हूँ ताज़ा ताज़ा फूल
जिस पर जमी नही धूल
अभी हूँ ताज़ा ताज़ा फूल
जिस पर जमी नही धूल
दुनिया से नही हारी
मेरे शौक से हारी हूँ
दुनिया से नही हारी
मेरे शौक से हारी हूँ
अरे ले लो मेरी भी तस्वीर
मैं film की मारी हूँ
अरे ले लो मेरी भी तस्वीर
मैं film की मारी हूँ
सिर्फ़ पैसा रुपैया ना ताको
ज़रा मेरी भी अँखियों मे झाँको
सिर्फ़ पैसा रुपैया ना ताको
ज़रा मेरी भी अँखियों मे झाँको
मुझे भी chance दो एक बार
फिर तुम देखो जी सरकार
मेरे जया जैसे बाल
मेरे डिंपल जैसे गाल
मेरी हेमा जैसी चाल
क्या है आप का ख़याल
अरे कमाल है कमाल
मुझे भी chance दो एक बार
फिर तुम देखो जी सरकार
मैं नरगिस निम्मी हूँ
या मीना कुमारी हूँ
मैं नरगिस निम्मी हूँ
या मीना कुमारी हूँ
अरे ले लो मेरी भी तस्वीर
मैं film की मारी हूँ
हाय ले लो मेरी भी तस्वीर
मैं film की मारी हूँ