[ Featuring Mohammed Rafi ]
पवन चले तो उठे
नदी में लहर सी
अरे मेरे बेलियाँ
नदी में लहर सी
हम जो चले तो उठे
चुन्नी में लहर सी
अरे मेरे बेलियाँ
चुन्नी में लहर सी
फिर भी ये पूछे है
तुझसे जिया
कैसे मनन में लहर उठे
बोल मुंडेया
कैसे मन में लेहेर
उठे बोल मुंडेया
कैसे मनन में लेहेर
उठे आ आ
मन में लहार
उठे किसी की अदाओं से
अरे मा मेरिये
किसीकी अदाओं से
बिजली चमक जाए
गहरी घटाओं से
अरे मा मेरिये
गहरी घटाओं से
फिर भी बताओ
बिन बादल के
कैसे बिजली चमक
जाए बोल कुड़िये
कैसे बिजली जाए बोल
कुड़िये कैसे बिजली
चमक जाए आ
बिजली चमक जाए
गोरियो की चाल से
अरे मेरी बेलियाँ
गोरियो की चाल से
शोला सा भड़क जाए
घुँघरू की ताल से
अरे मेरे बेलिया
घुँघरू की ताल से
फिर भी ये पूछे है
तुझसे जिया कैसे
घुँगरू की ताल
पड़े बोल मुंडेया
कैसे घुँगरू की ताल
पड़े बोल मुंडेया
कैसे घुँगरू की
ताल पड़े आ
घुँघरू की ताल
पड़े दिल पे जिगर पे
अरे मा मेरिये
दिल पे जिगर पे
किसी की नज़र मिले
किसी की नज़र से
अरे मा मेरिये
किसी की नज़र से
आगे हो फिर
क्या नज़र मिल
के कछु कहा नहीं
जाए तुहि बोल कुड़िये
कछु कहा नहीं
जाए तुहि बोल
कुड़िये कछु कहा
नहीं जाए
तुहि आ
कहा नहीं जाए कछु
दुनिया के डर से
अरे मेरी बेलियाँ
दुनिया के डर से
सुन जो सको तो
सुनो किसी की नज़र से
अरे मेरे बेलिया
किसी की नज़र से
फिर भी ये पूछे है
तुझसे जिया तेरी
समझ में आया
कछु बोल मुंडिया
तेरी समझ में आया
कछु बोल मुंडिया
तेरी समझ में
आया कछु बोल आ
बल्ले बल्ले होय
बल्ले बल्ले होय
बल्ले बल्ले होय