पेहले वफ़ा का अपनी यकीं तो दिलाइए
फिर उसके बाद लाख हमे आज़माइएं
पेहले वफ़ा का अपनी यकीं तो दिलाइए
फिर उसके बाद लाख हमे आज़माइएं
कुछ आगे बढ़के फूल भी आएँगे हाथ मे
कुछ आगे बढ़के फूल भी आएँगे हाथ मे
काँटा समझके हमसे ना दामन बचाइए
पेहले वफ़ा का अपनी यकीं तो दिलाइए
फिर उसके बाद लाख हमे आज़माइएं
हम साया बनकर साथ ना छोड़ेगे आपका
हम साया बनकर साथ ना छोड़ेगे आपका
अब पास पास आइए या दूर जाइए
पेहले वफ़ा का अपनी यकीं तो दिलाइए
फिर उसके बाद लाख हमे आज़माइएं
हमने तो माथा आपके कदमों मे रख दिया
हमने तो माथा आपके कदमों मे रख दिया
अब इस पे अपने हाथ से बिंदिया सजाईए
अब इस पे अपने हाथ से बिंदिया सजाईए
पेहले वफ़ा का अपनी यकीं तो दिलाइए
फिर उसके बाद लाख हमे आज़माइएं
पेहले वफ़ा का अपनी