सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
मुझे रोके ना कोई उनसे मिलने चली रे
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
हुए जब से जवान पड़ी उलझन मे जान
मेरा घर से निकलना मुस्किल हुआ
तीखी नज़रो के बन फेके बलमा जवान
मेरा रस्ते पे चलना मुस्किल हो गया
आया एसा जमाना के तौबा भली रे
सैया बेले का फूल मैं चमेली की काली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की काली
एक दिन की है बात के बहारो की रात
दो जवा दिल अचानक टकरा गये
उनके अलबेले नैन लूट कर दिल का चैन
मेरी नस नस मे शोले भड़का गये
हम को मिलते जो देखा सारी दुनिया जली रे
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
तौबा तौबा ये लोग बन गये जी का रोग
प्यार के गीत फिर भी गति हू मे
तुझसे वादा है आजा नही कहने मे लाज
अपने सैया से मिलने जाती हू मे
मेरे घर से तो दूर नही उनकी गली रे
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली