[ Featuring Mohammed Rafi ]
वो तीर दिल पे चला जो
तेरी कमान में है
वो तीर दिल पे चला जो
तेरी कमान में है
है किसी की आँख में
जादू तेरी जुबां में है
किसी की आँख में जादू
तेरी जुबां में है
नज़र में आते ही तुम
तो जिगर में आए सनम
जिगर में आये तो दिल की
तरफ बढ़ाए क़दम
कहीं ठहरती नहीं
जो उसी अदा की क़सम
कहीं ठहरती नहीं
जो उसी अदा की क़सम
उसी अदा की क़सम
ज़मी पे है वही बिजली
जो आसमान में है
है किसी की आँख में
जादू तेरी जुबां में है
आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ
ए ए आहा आह
ये माना रंग मोहब्बत
के हो चले गहरे
मगर लबों पे है
ताले दिलो पे है पहरे
जो बेक़रार हो दिल से
कही वो क्या ठहरे
जो बेक़रार हो दिल से
कही वो क्या ठहरे
कही वो क्या ठहरे
अभी तो हुस्न मोहब्बत
के इम्तहान में है
आहा वो तीर दिल पे चला जो
तेरी कमान में है
तुम्हारी आँखों के आगे
ये दिन ये रात कहाँ
गुलों की शाख कहाँ
एक सनम का हाथ कहाँ
हसीं देखे हज़ारो
मगर ये बात कहाँ
हसीं देखे हज़ारो (हसीं देखे हज़ारो)
मगर ये बात कहाँ (मगर ये बात कहाँ)
मगर ये बात कहाँ (मगर ये बात कहाँ)
ये बात और है जो (ये बात और है जो)
तेरी आनबान में है (तेरी आनबान में है)
किसी की आँख में जादू
तेरी जुबां में है
आ आ हा आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
हो हो हो हो हो हो
ओ ओ ओ ओ ओ
तुम्हारी आँखों के आगे
ये दिन ये रात कहाँ
गुलों की शाख कहाँ
एक सनम का हाथ कहाँ
हसीं देखे हज़ारो
मगर ये बात कहाँ
हसीं देखे हज़ारो
मगर ये बात कहाँ
मगर ये बात कहाँ
गाते ही रेहते है
ये बात और है जो(ये बात और है जो)
तेरी आनबान में है(तेरी आनबान में है)
क्या गाता है मम्मीजी
किसी की आँख में जादू(किसी की आँख में जादू)
तेरी जुबां में है(तेरी जुबां में है)
वो तीर दिल पे चला जो(वो तीर दिल पे चला जो)
तेरी कमान में है(तेरी कमान में है)