[ Featuring Priya Saraiya, Sachin-Jigar ]
मेरी ही खातिर बना है तू मुझको जो हासिल दुआ है तू
मेरी ही खातिर बना है तू मुझको जो हासिल दुआ है तू
तू रास्ता तू रहगुज़र मेरे इश्क़ का है पता
तू जुस्तजू तू आरज़ू दिल दे रहा है सदा
आ भी जा न रह जुदा आ भी जा मेरे मेहरबां
आ भी जा मेरे मेहरमा आ भी जा ना
बेइंतहा यूं चाहूं तुझे मैं जो टूट के तू बिखरे यहां
ख़त्म न होगी ऐसी मोहब्बत करने लगा हूं मैं बेपनाह
क़तरा भी तेरा मिले जो रग रग में मेरी बसा हूं
तेरे प्यार को दीदार को दिल दे रहा है सदा
आ भी जा मेरे मेहरबां आ भी जा न रह जुदा
आ भी जा मेरे मेहरबां आ भी जा न रह जुदा
आगोश में यूं भर के तुझे मैं सारे जहां से कर दूं जुदा
है अक्स तेरा मेरे लिए ही तेरा निशान भी मुझसे जुदा
ये बेख़ुदी कैसे थामूं मिटता चला जा रहा हूं
एक पल तेरे दीदार को दिल दे रहा है सदा
आ भी जा मेरे मेहरबां आ भी जा न रह जुदा
आ भी जा मेरे मेहरबां आ भी जा मेरे मेहरबां