बहुत दूर जाने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है
फिर मुस्कुराने को दिल चाहता है
फिर मुस्कुराने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है
जहां वक़्त पूछेना बीते पलों को
जहां वक़्त पूछेना बीते पलों को
जहां वक़्त पूछेना बीते पलों को
वही राह जाने को दिल चाहता है
वही राह जाने को दिल चाहता है
फिर मुस्कुराने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है
अल्फ़ाज़ों को मेरे खामोशी ने घेरा
अल्फ़ाज़ों को मेरे खामोशी ने घेरा
अल्फ़ाज़ों को मेरे खामोशी ने घेरा
ये घेरा टूट जाये ये दिल चाहता है
ये घेरा टूट जाये ये दिल चाहता है
फिर गुनगुनाने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है
बचपन की वो कुछ मीठी सी यादें
यादें
बचपन की वो कुछ मीठी सी यादें
मासूमियत भरी वो प्यारी सी बातें
दिल में सँजोने को दिल चाहता है
दिल में सँजोने को दिल चाहता है
उन यादों में खोने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है
बहुत दूर जाने को दिल चाहता है