इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा
कि मैं एक बादल आवारा
कैसे किसी का सहारा बनूँ
कि मैं खुद बेघर बेचारा
इस लिये तुझसे मैं प्यार करूं
कि तू एक बादल आवारा
जनम-जनम से हूँ साथ तेरे
हे नाम मेरा जल की धारा
इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा
कि मैं एक बादल आवारा
जनम-जनम से हूँ साथ तेरे
हे नाम मेरा जल की धारा
मुझे एक जगह आराम नहीं
रुक जाना मेरा काम नहीं
मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम
मै देश विदेश का बंजारा
इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा
कि मैं एक बादल आवारा
कैसे किसी का सहारा बनूँ
कि मैं खुद बेघर बेचारा
इस लिये तुझसे मैं प्यार करूं
कि तू एक बादल आवारा
जनम-जनम से हूँ साथ तेरे
हे नाम मेरा जल की धारा

