[ Featuring Lata Mangeshkar, DJ MHD IND ]
रंग बिरंगी राखी लेके आयी बहना
ओ राखी बंधवा ले मेरे वीर
ओ राखी बंधवा ले मेरे वीर
रंग बिरंगी राखी लेके आयी बहना
ओ राखी बंधवा ले मेरे वीर
बंधवा ले रे चंदा
राखी बंधवा ले मेरे वीर
मैं ना चाँदी, ना सोने के हार माँगूँ (ओ ओ)
मैं ना चाँदी, ना सोने के हार माँगूँ (मैं ना चाँदी, ना सोने के हार माँगूँ)
ओ मैं ना चाँदी, ना सोने के हार माँगूँ
अपने भईया का थोड़ा सा प्यार माँगूँ (हम्म ह्म)
थोड़ा सा प्यार माँगूँ, सोना हज़ार माँगूँ (हम्म ह्म)
राखी में प्यार छुपा ले लाई बहना
ओ राखी बँधवाले मेरे वीर
बंधवा ले रे चंदा
राखी बँधवाले मेरे वीर
नीले अम्बर से तारे उतार लाऊँ (ओ ओ)
नीले अम्बर से तारे उतार लाऊँ
ओ नीले अम्बर से तारे उतार लाऊँ(हम्म ह्म)
या मैं चँदा की किरणों के हार लाऊँ(हम्म ह्म)
किरणों के हार लाऊँ, हँस के बहार लाऊँ
प्यार के बदले बन बन के लहराई बहना
ओ राखी बँधवाले मेरे वीर
बंधवा ले रे चंदा
राखी बँधवाले मेरे वीर
कभी भईया ये बहना न पास होगी
ओ ओ कभी भईया ये तेरी बहना न पास होगी
ओ कभी भईया ये बहना न पास होगी (हम्म ह्म)
कहीं परदेस बैठी उदास होगी (हम्म ह्म)
बहना उदास होगी, मिलने की आस होगी
जाने कौन बिछड़ जाए कब भाई-बहना
ओ राखी बँधवाले मेरे वीर
बंधवा ले रे चंदा
राखी बँधवाले मेरे वीर
रंग बिरंगी राखी लेके आयी बहाना
ओ राखी बंधवा ले मेरे वीर
बँधवाले रे चंदा
राखी बंधवा ले मेरे वीर