[ Featuring Lata Mangeshkar, DJ MHD IND ]
वो देखो जला घर किसी का
वो देखो जला घर किसी का
ये टुटे है किस के सितारे
वो किस्मत हंसी और ऐसे हंसी
के रोने लगे गम के मारे
वो देखो जला घर किसी का
ये टुटे है किस के सितारे
वो किस्मत हंसी और ऐसे हंसी
के रोने लगे गम के मारे
वो देखो जला घर किसी का
गया जैसे झोंका हवा का
हमारी ख़ुशी का ज़माना
दिए हमको क़िस्मत ने आंसू
जब आया हमें मुस्कुराना
बिना हमसफ़र है सूनी डगर
किधर जाए हम बेसहारे
वो देखो जला घर किसी का
है राहें कठिन दूर मंज़िल
ये छाया है कैसा अन्धेरा
की अब चाँद-सूरज भी मिलकर
नहीं कर सकेंगे सवेरा
घटा छाएगी बहार आएगी
ना आएँगे वो दिन हमारे
वो देखो जला घर किसी का
इधर रो रही है आँखे
उधर आसमान रो रहा है
मुझे कर के बरबाद ज़ालिम
पशेमान अब हो रहा है
ये बरखा कभी तो रुक जाएगी
रुकेगे ना आँसू हमारे
वो देखो जला घर किसी का
ये टूटे है किस के सितारे
वो किस्मत हंसी और ऐसे हंसी
के रोने लगे गम के मारे
वो देखो जला घर किसी का